राज्य सरकार ने आदिवासी अंचल को दी बड़ी सौगात, आयुष्मान कार्ड से गुजरात के अस्पताल में होगा इलाज 

राज्य सरकार ने आदिवासी अंचल को दी बड़ी सौगात, आयुष्मान कार्ड से गुजरात के अस्पताल में होगा इलाज 

बांसवाड़ा: राज्य सरकार ने आदिवासी अंचल को बड़ी सौगात दी. आयुष्मान कार्ड से गुजरात के अस्पताल में इलाज होगा. गुजरात के मान्यता प्राप्त अस्पतालों में इलाज होगा. राज्य सरकार सोमवार से आदेश को प्रभावी करने जा रही है. इसका लाभ बॉर्डर एरिया से सटे खासकर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ की आम जनता को मिलेगा. बड़ी संख्या में कैंसर, किडनी, हृदय रोगी मरीजों को लाभ मिलेगा.

जनरल बीमारी से ग्रसित रोगी भी आयुष्मान कार्ड का कैशलेस नि:शुल्क गुजरात में उपचार ले सकेंगे. आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी को राज्य सरकार ने हरी झंडी दी. आयुष्मान कार्डधारी देश में कहीं पर भी कैशलेस उपचार की सुविधा ले सकते है. इससे पहले सुविधा नहीं होने के चलते मरीजों की जेब खाली होती थी.

बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिले से रोजाना 1000 से अधिक रोगी इलाज के लिए गुजरात जाते है. रोजाना बॉर्डर से सटे बांसवाड़ा ,कुशलगढ़, बागीदौरा, गड़ी घाटोल, सज्जनगढ़ गांवों से लोग गुजरात जाते हैं. आयुष्मान कार्ड से कैशलेस और नि:शुल्क उपचार मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर है.