जैसलमेर: पर्यटन नगरी जैसलमेर इन दिनों सैलानियों की आवक से गुलजार है, सम के रेतीले धोरों से लेकर सोनार किले और गडीसर तालाब से लेकर ऐतिहासिक हवेलियों के साथ शहर के आम रास्तों पर देषी व विदेशी सैलानियों की भारी भीड साफ दिखा रही है कि नए साल की शुरुआत के लिए जैसलमेर का आकर्षण पिछले सालों की तुलना में काफी बढ़ा है.
आंकड़ों की मानें तो इस बार नया साल मनाने के लिए पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है जो कि यहां के पर्यटन व्यवसाय के लिए सुखद संदेश भी है. नए साल पर हालात यह है कि जैसलमेर के छोटे से लेकर बडे होटलों सहित सम के रेतीले धोरों में स्थित टैंट में नो रूम की स्थिति बन गई है. वहीं इतनी बडी तादाद में पहुंचे सैलानियों की सुरक्षा को लेकर भी जैसलमेर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है.
पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा से लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पुलिस द्वारा सुव्यवस्थित किया गया. नववर्ष 2025 के आगमन और 2024 की विदाई के जश्न में किसी के साथ अभद्रता न हो इसके लिए पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस चेकिंग शुरू हो गई यह एक जनवरी तक चलेगी. इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव के साथ कार बार को लेकर पुलिस सबसे ज्यादा अलर्ट रहेगी इसके लिए नए साल के कार्यक्रम के दौरान किसी के साथ अभद्रता न हो इसके लिए भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है.