दिल दहला देने वाला हादसा....! अनियंत्रित होकर हाईवे की पुलिया से ऐसे नीचे गिरा ट्रोला, VIDEO देखकर कांप जाएगी रूह

जयपुर: दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस पुलिया से शुक्रवार शाम एक ट्रोला बेकाबू होकर को टक्कर मारने के बाद नीचे गिर गया. 20 फीट की ऊंचाई से ट्रोला गिरने से चालक घायल हो गया. ओवर स्पीड ट्रोला पुलिया की दीवार तोड़ते नीचे सर्विस लाइन में जा रहे पानी टैंकर पर जाकर गिरा. हादसे में पानी टैंकर ड्राइवर घायल हो गया. एक्सीडेंट थाना वेस्ट पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रोला-टैंकर को रोड किनारे खड़ा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया. हादसा दोपहर करीब 4:50 बजे हुआ.

दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस पुलिया पर एक खाली ट्रोला अजमेर की ओर जा रहा था. एक्सप्रेस पुलिया पर ओवर स्पीड ट्रोला आउट ऑफ कंट्रोल हो गया. डिवाइडर छलांगते हुए दूसरी तरफ आकर ट्रोला पुलिया की दीवार तोड़कर निवारू रोड स्थित नेहा मोटर्स के पास नीचे सर्विस लाइन पर जा गिरा. करीब 20 फीट ऊंचाई से गिरे ट्रोला सर्विस लाइन पर जा रहे पानी टैंकर के ऊपर जा गिरा. पुलिया ने नीचे ट्रोले के पानी ट्रैंकर पर गिरने पर तेज धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर सर्विस लाइन पर मौजूद दुकानों में बैठे लोग बाहर निकल आए. दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को देखकर अनहोनी की आशंका को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे.

हादसे की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को देने पर एक्सीडेंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद मौके से ट्रोले का ड्राइवर भाग निकला. एक्सीडेंट में घायल टैंकर ड्राइवर के हाथ में चोट लगने पर तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. एक्सीडेंट थाना पुलिस ने सर्विस लाइन पर क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को हटाने के लिए क्रेन बुलवाई. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रोल व टैंकर को सर्विस लाइन रोड से साइड कर खड़ा करवाया. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बाधित ट्रैफिक को पूरी तरह चालू करवाया गया.