बहुप्रतीक्षित सूची का इंतजार समाप्त... राजस्थान हाईकोर्ट में पैरवी के लिए GA-CUM-AAG की नियुक्ति

जयपुरः बहुप्रतीक्षित सूची का इंतजार समाप्त हो गया है. राजस्थान हाईकोर्ट में पैरवी के लिए GA-CUM-AAG की नियुक्ति की गई है. जोधपुर मुख्यपीठ के लिए और जयपुर पीठ के लिए कुल 3 GA-CUM-AAG नियुक्त की गई है. हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के लिए एडवोकेट दीपक चौधरी सहित एडवोकेट नीरज कुमार गुर्जर को GA-CUM-AAG नियुक्त किया गया है. 

हाईकोर्ट जयपुर पीठ के लिए एडवोकेट राजेश चौधरी को GA-CUM-AAG नियुक्त किया गया है. जयपुर में 10 अतिरिक्त राजकीय अधिवक्ता,11 उप राजकीय अधिवक्ताओं सहित एक सहायक राजकीय अधिवक्ता को पैरवी के लिए नियुक्त किया गया है. एडवोकेट मंजू दवे,रक्षपाल कुलदीप,राजेंद्र सिंह शेखावत,नरेंद्र सिंह धाकड़,सुदेश कुमार सैनी एडवोकेट जितेंद्र सिंह राठौड़,अमित कुमार पूनिया,विजय सिंह यादव सहित एडवोकेट अमित कुमार गुप्ता और विवेक अतिरिक्त राजकीय अधिवक्ता नियुक्त किया गया है. 

एडवोकेट ऋषिराज सिंह राठौड़,आरती शर्मा,तपेश अग्रवाल,विवेक चौधरी,जयप्रकाश तिवाड़ी ओंकार सिंह राजपुरोहित,नरेश कुमार गुप्ता,मानवेंद्र सिंह शेखावत,श्रीराम धाकड़ सहित एडवोकेट मानवेंद्र सिंह और देवी सिंह को उप राजकीय अधिवक्ता नियुक्त किया गया है. एडवोकेट गौरव गुप्ता को सहायक राजकीय अधिवक्ता नियुक्त किया गया है. कल देर रात विधि विभाग ने आदेश जारी किए. प्रमुख शासन सचिव विधि बृजेंद्र कुमार जैन ने आदेश जारी किए.