दुनिया को मिली 72वीं विश्व सुंदरी, थाइलैंड की सुचाता ने जीता मिस वर्ल्ड का ताज

नई दिल्लीः मिस वर्ल्ड 2025 के नाम की घोषणा हो गई है. थाइलैंड की सुचाता ने ये खिताब अपने नाम किया है 21 साल की ओपल ने मिस वर्ल्ड में मल्टीमीडिया अवॉर्ड भी जीता और अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 

कार्यक्रम में एक्ट्रेस जैकलीन और एक्टर ईशान खट्टर ने परफॉर्म किया. ईशान ने 'झिंगाट' और 'नाटू नाटू' जैसे गानों पर परफॉर्मेंस दी.