राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की संभावना, इन जिलों में होगी मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश

जयपुर: राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में गरज के साथ बारिश अथवा हल्की बारिश होने की सम्भावना है. मौसम केंद्र ने इसकी जानकारी दी. जयपुर स्थित मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिन कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हलकी बारिश होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर संभाग के जिलों में चार मार्च तथा 6-7 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने ओर कहीं-कहीं हलकी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि वहीं राज्य के उत्तरी भागों में अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा.

विभाग के अनुसार शुक्रवार को जालौर 36.7 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य सबसे गर्म स्थान रहा. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 35.5, भीलवाड़ा में 35.1, फलोदी में 35, टोंक में 34.9, डबोक (उदयपुर) में 34.8 डिग्री सेल्सियस और अन्य स्थानों पर 34.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.(भाषा)