IND vs NED: भारत-नीदरलैंड मैच पर छाया बादलों का साया, दूसरी बार बारिश के चलते दोनों टीमों को लग सकता है बड़ा झटका

IND vs NED: भारत-नीदरलैंड मैच पर छाया बादलों का साया, दूसरी बार बारिश के चलते दोनों टीमों को लग सकता है बड़ा झटका

नई दिल्लीः आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप वार्मअप मैचों का आज आखिरी दिन है जहां भारत और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाना है. मुकाबाला तिरुवंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा है. टूर्नामेंट से पहले भारत का ये आखिरी वार्म अप मैच होगा. जहां जीत हासिल कर भारतीय टीम सीधे टूर्नामेंट का रुख करना चाहेगी. लेकिन इससे पहले निराश करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बारिश मैच में खलल पैदा कर सकती है. 

दोनों टीमों के बीच मैच तिरुवंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में 2ः00 से खेला जाना है. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. लेकिन इससे पहले ही बारिश की आशंका ने सभी की चिंता बढ़ा कर रख दी है. मौसम विभाग के मुताबिक मुकाबले में 96 प्रतिशत बारिश की संभावना है. जबकि पूरे दिन भारी बादल छाए रहेंगे. जो कि आज के मैच में खलल पैदा कर सकती है. 

क्योंकि इससे पहले भी दोनो टीमें अपने वार्मअप मैचों में बारिश का सामना कर चुकी है. भारत-इंग्लैंड़ के बीच खेला गया मैच टॉस के बाद आगे नहीं बढ़ाय़ा जा सका और अंत में रद्द करने का फैसला लिया गया. जबकि यही स्थिति नीदरलैंड भी अपने पहले मैच में देख चुकी है. नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच भी बारिश की खलल के बीच पूरी नहीं हुआ था और रद्द करना पड़ा था. 

वर्ल्ड कप में भारतीय टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.

वर्ल्ड कप में नीदरलैंड टीमः
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, वेस्ले बैरेसी, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, साकिब जुल्फिकार.