जयपुर: परिवहन विभाग में जैसलमेर बस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. विभाग में सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए. RTO,DTO के अवकाश निरस्त किए गए. परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों की भी छुट्टी निरस्त हुई. परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने आदेश जारी किए.
जैसलमेर बस हादसे के बाद परिवहन विभाग एक्शन में है. परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने सभी RTO, DTO की बैठक ली. बैठक में सचिव शुचि त्यागी ने कहा कि इस तरह के हादसों से विभाग की छवि खराब हो रही है. परिवहन सचिव ने व्यापक स्तर पर बसों की चेकिंग करने के निर्देश दिए.
आपको बता दें कि जैसलमेर हादसे के बाद देर रात से ही RTO जयपुर प्रथम ने विशेष अभियान शुरू किया. RTO प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशों पर बसों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू हुआ. DTO आदर्श राघव के निर्देशन में पांच टीमों ने की पूरी रात कार्रवाई की. रात से अब तक लगभग 150 से अधिक बसों की जांच हुई है.
लगेज और क्षमता से अधिक सवारियों लेकर चलने वाली बसों और बिना परमिट-फिटनेस और टैक्स के चल रही बसों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया. 30 से अधिक बसों के चालान बनाए गए. त्योहारी सीजन को देखते हुए बसें एक्स्ट्रा लगेज और सवारियां लेकर चलती है. दीपावली तक RTO का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.