नई दिल्लीः इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का आज दूसरा मैच शुरू होगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 3.30 बजे से एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां भारत की नजर मुकाबले की जीत पर टिकी होगी. भारत का लक्ष्य जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी करने पर होगी. जबकि इंग्लैंड अपनी बढ़त को बरकरार रखना चाहेगा.
टीम को पहले टेस्ट में 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. टीम के लोअर ऑर्डर के खराब प्रदर्शन ने भी टेंशन बढ़ाई है. इस मैच में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बना हुआ है. रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का पहले मैच में प्रदर्शन भी चिंता का विषय रहा. ऐसे में आज भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
रिकॉर्ड बेहद खराबः
हालांकि इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. अब तक यहां 8 मुकाबलों में 7 में हार मिल चुकी है. ऐसे में टीम के लिए मुकाबले में एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि टीम नए नेतृत्व के साथ किसी भी हाल में इस मैच में हार के साथ दबाव को नहीं चाहेगी. दूसरे मैच में 1-1 के साथ बराबरी पर नजर होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर