डीडवाना में रोडवेज बस और बोलेरो कार में हुई जबरदस्त टक्कर, हादसे में तीन महिलाओं सहित एक पुरुष की मौके पर हुई मौत

डीडवाना: डीडवाना के मेगा हाइवे पर जसवंतगढ़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. रोडवेज बस और बोलेरो कार में जबरदस्त टक्कर हुई. हादसे में तीन महिलाओं सहित एक पुरुष की मौके पर मौत हुई. बोलेरो सवार एक युवक गंभीर घायल हुआ. 

वहीं रोडवेज बस के यात्रियों को भी चोट आई. चूरू के राजलदेसर और मौमासर के मृतक बताए जा रहे है. घायलों को लाड़नूं के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं शवों को लाड़नूं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

डीडवाना से बड़ी खबर:
-मेगा हाइवे पर जसवंतगढ़ के पास भीषण सड़क हादसा
-रोडवेज बस और बोलेरो कार में हुई जबरदस्त टक्कर
-हादसे में तीन महिलाओं सहित एक पुरुष की मौके पर हुई मौत
-बोलेरो सवार एक युवक गंभीर घायल, वहीं रोडवेज बस के यात्रियों को भी आई चोट
-चूरू के राजलदेसर और मौमासर के बताए जा रहे मृतक 
-घायलों को पहुंचाया गया लाड़नूं के राजकीय अस्पताल
-वहीं शवों को लाड़नूं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया