राजस्थान में 9 जिले होंगे कम, भजनलाल कैबिनेट की बैठक में फैसलों को लेकर प्रेस ब्रीफिंग

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. भजनलाल कैबिनेट की बैठक में फैसलों को लेकर मंत्री सुमित गोदारा और जोगाराम पटेल प्रेस ब्रीफिंग कर रहे है. राजस्थान में गहलोत सरकार में बनाए गए 9 जिलों को निरस्त कर दिया गया है. मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा ​कि प्रदेश में 9 जिले कम होंगे. सरकार का संकल्प जो कहा वही किया. 45 से 50 प्रतिशत संकल्प पूरे किए. 45 लाख करोड़ के एमओयू हुए. बजट घोषणाओ की क्रियान्विति पर फोकस है. संकल्प पत्र के 45 से 50 प्रतिशत वादे पूर्ण किए.

मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थी में नए नाम जोड़ने के निर्देश दिए. 31 दिसंबर तक जिन्होंने KYC नहीं कि उनके नाम हटेंगे. खाद्य सुरक्षा योजना के नए लाभार्थी के नाम जोड़ने का फैसला किया. परिनिन्दा दंड समाप्त करने का अनुमोदन किया गया. समान पात्रता परीक्षा की वैधता 3 वर्ष की. TAD में छात्रावास अधीक्षक के लिए पात्रता बदली.

अब समान पात्रता परीक्षा हर वर्ष देने की आवश्यकता नही होगी. एक बार हुई परीक्षा का स्कोर कार्ड तीन वर्ष होगा. फर्स्ट इंडिया की खबर पर मुहर लगी. पशुधन सहायकों के लिए पदनाम परिवर्तन का अनुमोदन हुआ. पशुधन सहायक को 3 पदोन्नति मिलेगी. पशुधन सहायक की पदनाम परिवर्तन पर मुहर लगी. तीन बार पदोन्नती का भी मौका मिलेगा.