न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव ! ये तीन खिलाड़ी हो सकते है बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव ! ये तीन खिलाड़ी हो सकते है बाहर

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज गंवा दी है. और अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. और प्लेइंग इलेवन में चेंज हो सकता है. जिसमें इन तीन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. 

रविंद्र जड़ेजा और आर अश्र्विन में से किसी एक को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं रिषभ पंत को टीम से बाहर किया जा सकता है. खिलाड़ी दूसरे मैच में कीवी टीम के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. इसके अलावा तीसरे नंबर पर आकाशदीप को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर बैठाया जा सकता है. हालांकि फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें से शुरुआती दो मैच हार कर भारतीय टीम ने सीरीज को गंवा दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में बारी टीम इंडिया की रिकॉर्ड और लाज बचाने की होगी. यही कारण है कि भारतीय खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को होने वाले प्रैक्टिस सेशन में मौजूद रहना अनिवार्य है.