जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होगा. और 10 जुलाई को भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sharma) अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी.
इस बार विधानसभा में बजट सत्र से कई नवाचार होंगे. विधानसभा में लोकसभा की तर्ज पर भोजनावकाश होगा. शून्यकाल के बाद दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे भोजनावकाश तक होगा.
पहली बार ऑडिट रिपोर्ट और विभागों के प्रतिवेदन पर भी चर्चा होगी. विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की पहल पर यह नवाचार होने जा रहा है. वासुदेव देवनानी कॉन्स्टिट्यूशन क्लब को संचालित करने की भी तैयारी में जुटे है.
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर वासुदेव देवनानी अपना 6 माह का कार्यकाल पूरा कर चुके है.
#Jaipur: एसोसिएट एडिटर पंकज सोनी की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) June 21, 2024
विधानसभा में बजट सत्र से होंगे कई नवाचार, विधानसभा में लोकसभा की तर्ज पर होगा भोजनावकाश...#RajasthanWithFirstIndia @VasudevDevnani @RajAssembly @pankaj0506 pic.twitter.com/gCDPZjSz0g