प्रदेश के शहरी विकास के क्षेत्र में होंगे क्रांतिकारी बदलाव, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग कानून को जल्द किया जाएगा लागू

जयपुरः राजस्थान के शहरी विकास के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव होंगे. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग कानून को जल्द लागू किया जाएगा. साथ ही टाउनशिप पॉलिसी, बिल्डिंग बायलॉज, मुख्यमंत्री जन आवास योजना और डवलपमेंट एंड कंट्रोल रेगुलेशंस भी नए सिरे से  तैयार किए जाएंगे. इसको लेकर प्रमुख सचिव टी.रविकांत ने बैठक ली. 

नगर नियोजन विभाग, नगरीय विकास विभाग और जेडीए के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग कानून और अन्य नीति, बायलॉज में बदलाव के लिए कमेटियां गठित की. अधिकारियों की अलग-अलग कमेटियां गठित की. 

यह कमेटी नए कानून, नीति व बायलॉज का प्रारूप तैयार करेगी. प्रारूप पर मार्च में स्टैक होल्डर्स की राय ली जाएगी.