आईपीएल 2025 से पहले हो सकते है ये बड़े बदलाव, अब इतने साल में होंगे मेगा ऑक्शन ! रिटेंशन पर भी रहेगी नजर

आईपीएल 2025 से पहले हो सकते है ये बड़े बदलाव, अब इतने साल में होंगे मेगा ऑक्शन ! रिटेंशन पर भी रहेगी नजर

नई दिल्लीः आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है. जिसको लेकर सभी फ्रेंचाइजी अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई है. कि आखिर किस प्लेयर को टीम में शामिल करना है और किसको रिलीज. जो इस बार के आईपीएल में रोमांच भरने का काम करेगा. लेकिन इससे पहले फ्रेंचाइजी मालिक और बीसीसीआई आधिकारियों के बीच मीटिंग हो सकती है. इस दौरान तीन बड़े बदलाव हो सकते है. 

जिसमें पहला मेगा ऑक्शन हर 5 साल में कराया जाए. आईपीएल फ्रेंचाइजी तीन साल की जगह पांच साल के अंतर पर मेगा ऑक्शन करवाना चाहती है. इसका फायदा टीमें और खिलाड़ियों दोनों को होगा. वहीं टीमें चाहती है कि रिटेन प्लेयर 4 का बजाए  6 किए जाए, जो टीमों में लगभग बने हुए संतुलन का बरकरार रखने का काम करेगा. 

राइट टू मैच बनेगा कोर पावरः
इसके अलावा हर टीम को कम से कम 8 राइट टू मैच का ऑप्शन दिया जाएगा. ऐसे में टीमें मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली को मैच करवाकर अपनी टीम के खिलाड़ी को खरीद सकती है. इसके जरिए टीमें अपने कोर प्लेयर को फिर से खरीद सकेगी. जो कि मीटिंग के अहम मुद्दे हो सकते है. 

इस बार टूर्नामेंट के लिए मेगा ऑक्शन होंगे. जहां कई टीमों के बड़े बड़े प्लेयर इधर उधर होते हुए दिख सकते है. कप्तान से लेकर बल्लेबाज और गेंदबाज नई जर्सी में नए जोश के साथ देखने को मिल सकते है. क्योंकि प्लेयर्स को लेकर टीमें आपस में भी ट्रेड कर सकती है. ऐसे में कई प्लेयर्स ऑक्शन से पहले दूसरी टीम का हिस्सा बन सकते है.