मुंबई 30 अक्टूबर: धरतीपुत्र नंदिनी का प्रसारण नज़ारा टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे हो रहा है| धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी का निर्माण डीसीटी मूवीज के द्वारा किया गया है और इसकी निर्माता दीपिका चिखलिया टोपीवाला हैं|
‘धरतीपुत्र नंदिनी’ ने पचास एपिसोड पुरे कर लिए है| दर्शकों द्वारा ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ को खूब पसंद किया जा रहा है| शो के किरदारों के बीच इस ख़ुशी के मौके पर जश्न का माहोल है| धरतीपुत्र नंदिनी की टीम दर्शकों का आभार वयक्त करती है|
पचास एपिसोड पुरे होने पर दीपिका चिखलिया टोपीवाला कहती है, “मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहती हूँ जिन्होंने ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ को बहुत सारा प्यार दिया| उन्हीं की वजह से ही हम सब को काम करने की प्रेरणा मिलती है| अभिनेत्री के तौर पर मुझे काफी अनुभव है लेकिन बतौर प्रोडूसर ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है| शुरू में मैं बहुत नर्वस थी कि दर्शक मुझे प्रोडूसर के तौर पर अपनाएंगे या नहीं लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह मुझे ढेर सारा प्यार दिया| मुझे उम्मीद हैं कि हमारा शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ आगे भी सफलता की सीढियाँ चढ़ते रहे|”
शो की नायिका शगुन सिंह कहती है, “हम सब बहुत खुश है कि धरतीपुत्र नंदिनी ने पचास एपिसोड पुरे कर लिए| अब तक का सफ़र काफी अच्छा और अनुभव से भरा हुआ था| दर्शक हमें सोशल मीडिया पर मेसेज कर के अपना प्यार जताते है| बहुत अच्छा लगता है जब हमारे फेन पेज बनते है| उन सभी फेंस के लिए एक ही मेसेज है कि ऐसे ही हमे प्यार करते रहे और देखते रहिये धरतीपुत्र नंदिनी|”
शो के नायक अमन जैसवाल कहते है, “धरतीपुत्र नंदिनी ने पचास एपिसोड पुरे कर के एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है| शो की सफलता का सब से बड़ा श्रेय मैं दर्शकों को देना चाहूँगा| वही है जिनकी वजह से हमारे शो को कामयाबी मिल रही है| मैं शो की यूनिट का भी बहुत बहुत शुक्रियादा करना चाहता हूँ| उनकी दिन रात मेहनत की वजह से हमारा शो देश के कोने कोने में पहुँच रहा है|”
बतौर निर्माती दीपिका चिखलिया के टीवी सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में आगे भी इसी तरह का रोमांच और मनोरंजन देखने को मिलेगा| देखते रहिये सुमित्रा भारद्वाज के परिवार की कहानी सिर्फ नज़ारा टीवी पर|