REET Mains 2023: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा आज से,जयपुर सहित 11 जिला मुख्यालयों पर होगी परीक्षा

जयपुर: राजस्थान में शिक्षा विभाग के 48 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा आज से शुरु होने जा रही है. जयपुर सहित 11 जिला मुख्यालयों पर भर्ती परीक्षा होगी. बता दें कि आज से लेकर 5 दिनों तक यह परीक्षा आयोजित होगी.  

जानकारी के मुताबिक लेवल-1 और लेवल-2 के लिए 48 हजार पदों के लिए लोग अपनी किस्मत आजमाएंगे. डिटेल्स के मुताबिक परीक्षा के लिए 9 लाख 64 हजार 965 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

सुबह 6 से शाम 6 बजे तक नेटबंदी की मांग की:
नियमों के मुताबिक प्रवेश को परीक्षा समय से एक घंटे पहले बंद किया जाएगा. बताया जा रहा है कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक नेटबंदी की मांग की थी जिसे लेकर भरतपुर में नेटबंदी का आदेश दिया गया. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है.