Rajasthan Assembly: 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र, सदन में पक्ष-विपक्ष में हुई नोकझोंक

Rajasthan Assembly: 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र, सदन में पक्ष-विपक्ष में हुई नोकझोंक

जयपुरः 16वीं विधानसभा का तीसरा सत्र जारी है. ऐसे में आज सदन में पक्ष और विपक्ष में नोकझोंक हुई. अभिभाषण पर बहस के दौरान शांति धारीवाल और मदन दिलावर में नोक–झोंक हुई. धारीवाल ने 450 स्कूल बंद करने के आरोप लगाए. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जवाब देते हुए  कहा कि एक भी स्कूल बंद नहीं किया है. 

धारीवाल जी, आप अपनी गलती सुधारिए. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दखल दिया. आसन पर मौजूद सभापति फूल सिंह मीना से कहा कि इस तरह अभिभाषण पर बहस में मंत्री बीच-बीच में टोका–टाकी ना करें. आसान से सभापति ने श्रीचंद कृपलानी के बोलने के दौरान टोकने का जिक्र किया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि  वह हम दोनों के बीच का मामला था. इस पर आसन से टोका–टाकी न करने की व्यवस्था दी गई. 

राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के दौरान धारीवाल ने सरकार पर आरोप लगाये. कहा कि आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन लोगों को नहीं मिल रही. विधवा, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तरस रहे हैं. इस पर सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने तत्काल प्रतिकार किया. अविनाश गहलोत ने कहा कि धारीवाल साहब, आप असत्य बोल रहे हैं. दिसंबर तक पेंशन सभी को दी जा चुकी है.