नई दिल्लीः आज भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अन्तिम मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत ने पहले खेलते हुए बांग्लादेश के सामने 103 रन का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 102 रन बनाए.
भारतीय टीम पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. ऐसे में टीम बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने की मंशा से उतरी हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली. इसके अलावा स्मृति मंधाना एक रन, शेफाली वर्मा 11 रन, जेमिमा रॉड्रिग्स 28 रन, यास्तिका भाटिया 12 रन, अमनजोत कौर दो रन, पूजा वस्त्राकर दो रन, दीप्ति शर्मा चार रन और मिन्नू मणि एक रन बनाकर आउट हुईं.
बांग्लादेश की ओर से राबेया खान ने तीन विकेट लिए. वहीं, सुल्ताना खातून ने दो विकेट झटके. नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून और शोर्ना अख्तर को एक-एक विकेट मिला.