ये विचारधारा का चुनाव, राहुल गांधी बोले- BJP मुद्दों पर बात नहीं करती, महंगाई और बेरोजगारी चुनाव के अहम मुद्दे

यूपीः लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कौशांबी में संयुक्त प्रेसवार्ता की. इंडिया गठबंधन और चुनाव प्रचार को लेकर अपनी बात रखी. राहुल ने कहा कि ये विचारधारा का चुनाव है. BJP मुद्दों पर बात नहीं करती है. संविधान, लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. महंगाई और बेरोजगारी चुनाव के अहम मुद्दे है. 

राहुल ने आगे कहा कि चंदा देने वालों के नाम क्यों छिपाए गए. लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश हो रही है. इसी बीच अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल ने कहा कि आलाकमान का फैसला मानूंगा. हमारा गठबंधन मजबूत है, BJP को 150 तक सीटें मिलेगी. रोजगार पैदा करने का सिस्टम BJP ने खत्म किया. 

वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा की पोल खुली है. देश का चुनावी माहौल बदलने जा रहा है. लूट और झूठ भाजपा का नारा है. भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम है. आज किसान परेशान है.