इस खिलाड़ी ने तोड़ा हिटमैन का रिकॉर्ड, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास

इस खिलाड़ी ने तोड़ा हिटमैन का रिकॉर्ड, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास

नई दिल्लीः अफगानिस्तान और यूएई के बीच सोमवार को टी-20 मुकाबला खेला गया. जहां अफगानिस्तान ने बाजी मारते हुए 38 रनों से हराया. लेकिन मैच में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम की पारी देखने लायक थी. खिलाड़ी ने मैच में बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए 37 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. इसके साथ ही वसीम ने एक बड़ा इतिहास रच दिया. जिसने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

इस पारी के दौरान मोहम्मद वसीम रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 54 मैचों में 110 छक्के जड़े हैं. जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 62 मैचों में 105 छक्के लगाए थे. 

टी20I में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के:
मोहम्मद वसीम (यूएई) - 110 छक्के 
रोहित शर्मा (भारत) - 105 छक्के 

वहीं वसीम ने सिर्फ कप्तानी का ही नहीं बल्कि ऑलटाइम रिकॉर्ड में भी बड़ी छलांग लगाई है. और वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए है. खिलाड़ी के खाते में टी20 क्रिकेट में कुल 176 छक्के दर्ज हो गए है. जबकि इस सूची में सबसे ऊपर भारत के रोहित शर्मा हैं, जिनके खाते में 205 छक्के दर्ज हैं.