खनन राजस्व में बना इस बार नया रिकॉर्ड, प्रभावी मॉनिटरिंग से 7491.20 करोड़ किए अर्जित

जयपुरः खनन राजस्व में इस बार नया रिकॉर्ड बना है. सीएम भजनलाल शर्मा का मार्गदर्शन और सचिव आनंदी के नेतृत्व में प्रभावी मॉनिटरिंग से 7491.20 करोड़ का रिकॉर्ड बना. 

निदेशक भगवती प्रसाद कलाल की मॉनिटरिंग से प्रदर्शन सुधरा है. वित्त वर्ष 2023-24 के राजस्व लक्ष्य 8500 करोड़ के विरुद्ध 7491.20 करोड़ अर्जित किए. वार्षिक राजस्व लक्ष्य का 88.13 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया. 

पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा 278 करोड़ रुपए ज्यादा अर्जित किए. आचार संहिता के बाद भी विभागीय कार्मिकों ने राजस्व लक्ष्यों के लिए मेहनत की. ऐसे में टीम भावना और एकजुट प्रयासों से 278 करोड़ ज्यादा अर्जित किए.