जयपुरः मरुधरा पर इस बार मानसून मेहरबान होकर बरस रहा है. राजस्थान में इस बार बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़े दिए है. लगातार एक के बाद एक एक्टिव हुए मानसून सिस्टम ने सीजन की विदाई के हफ्तों पहले बरसात का कोटा पूरा कर दिया है.
सितंबर के तीसरे-चौथे सप्ताह तक कोटा पूरा होता है. जबकि वो करीब एक महीने पहले 17 अगस्त को ही पूरा हो चुका है. इस बार रेगिस्तान में भी सामान्य से दो गुना पानी बरसा है. प्रदेश के 33 में से 30 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. जबकि शेष दो जिलों में भी मानसूनी बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा.
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि भरतपुर संभाग में डीग के नगर में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है. डीग के नगर में दर्ज 9 इंच बारिश हुई है. डीग के पहाड़ी में 118 MM बारिश दर्ज की गई है. डीग और डूंगरपुर में भारी बारिश का जोर रहा है. बांसवाड़ा और बारां के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज हुई है.