जयपुर: राजस्थान में इस बार दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और तेज हवाओं ने सर्दी का अहसास करवाया दिया है. इस साल देरी से लेकिन एकाएक बढ़ी सर्दी ने लोगों के गर्म कपड़े निकलवा दिए हैं.
नवंबर में बैक टू बैक आए वेस्टर्न डिर्स्टबेंस से इस बार सर्दी आने में देरी हुई है. पिछले नवंबर में कई इलाकों में 7 डिग्री तक पारा पहुंचा था, इस बार सिर्फ आबू ठंडा है. इस सीजन में नवंबर के शुरुआती 17 दिन में 11 डिग्री से तापमान नीचे नहीं गया है.
जयपुर, कोटा, जैसलमेर, जोधपुर में इस बार 15 डिग्री सेल्सियस तक तापमान नहीं आया है. चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर में भी तापमान 14 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस तक ही गिरा है. राजस्थान में एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में ही 10 डिग्री से न्यूनतम तापमान नीचे गया है.
लेकिन इस सीजन उत्तर भारत में सही समय पर बारिश-बर्फबारी शुरू हुई है. ऐसे में मौसम विशेषज्ञ इस विंटर सीजन में अच्छी सर्दी रहने का अनुमान जता रहे हैं.
#Jaipur: राजस्थान में इस बार दिसंबर-जनवरी में पड़ सकती कड़ाके की ठंड !
— First India News (@1stIndiaNews) November 19, 2024
पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और तेज हवाओं ने करवाया सर्दी का अहसास, इस साल देरी से लेकिन एकाएक बढ़ी...#RajasthanWithFirstIndia #Winters #Snowfall #WesternDisturbances pic.twitter.com/b3dx08iY8z