शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा- भगवंत मान

शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा- भगवंत मान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह के गिरफ्तार होने के बाद रविवार को कहा कि शांति एवं सौहार्द भंग करने की कोशिश करने वाले लोगों को कानून के अनुसार कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

मान ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए 30 दिन से अधिक समय तक चले अभियान के दौरान राज्य में शांति बनाए रखने के लिए पंजाब के लोगों का भी आभार जताया. मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आज, 35 दिन बाद अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि जो लोग शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे और देश का कानून तोड़ेंगे, उन पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. हम किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं करेंगे. हम बदले की राजनीति नहीं करते.’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इन 35 दिनों के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए पंजाब के 3.5 करोड़ लोगों का आभार जताता हूं. अमृतपाल को आज सुबह मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि उसे घेर लिया गया था जिससे उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी. उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है. सोर्स- भाषा