CBI से वो डरते है जो दोषी, हम सभी वादे करेंगे पूरे, सीएम भजनलाल ने पिछली सरकार पर किया पलटवार

जोधपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का उद्घाटन किया. सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग से जुड़ी समस्याओं का एक पत्र आया है. पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से लघु उद्योग को बढ़ाने का काम किया है. आपकी सरकार है आपके इस लघु उद्योग को सरकार सहयोग करेगी. साथ ही समस्याओं का समाधान भी होगा. 

देश की आजादी के पहले छोटे-छोटे उद्योग देश की पहचान थी. लघु उद्योग के काम से पीढ़ी दर पीढ़ी अनुभव मिलता था. आजादी के बाद सरकार ने बड़े बड़े उद्योग खोलने का काम किया है. जो कुछ उद्योगपतियों में सिमट गए. लेकिन लघु उद्योग भारती ने छोटे उद्यमियों को आगे लाने का काम किया है. 

पिछली सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में स्थिति खराब कीः
पिछली सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में हमारी स्थिति खराब की. यही कारण है कि करोड़ों का घाटा मिला. आपसे वादा है कि आने वाले समय में हम प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाकर रखेंगे. पिछली सरकार ने घोटालों,भूमाफियाओं के साथ अशांति का क्षेत्र बनाकर रख दिया है. युवाओं के साथ धोखा किया है. 
पेपर के लुटेरों ने युवाओं की मेहनत को बरबाद किया. लेकिन हमने घोषणा पत्र के अनुसार SIT गठित की. जिसपर कार्रवाई जारी है. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. CBI से जो दोषी होते हैं,वो डरते हैं,हम सभी वादे पूरे करेंगे. 

विकसित भारत संकल्प यात्रा पीएम मोदी का सपनाः
वहीं इससे पहले सीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन कर कहा कि कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पीएम मोदी का सपना है. 2014 से लगातार गरीबों के लिए अनेक कार्य किए. शिविर से अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभ मिलना चाहिए. कांग्रेस के राज में गरीब तक तो पैसा ही नहीं पहुंचता था. लेकिन मोदी जी के आने के बाद प्रत्येक पैसा आम आदमी तक जा रहा. काफी लंबे समय तक मैं खुद जोधपुर का संभाग प्रभारी रहा. 

भजनलाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी जी का वह सपना है जो उन्होंने 2014 में देखा था. 2014 में गरीब कल्याण की योजनाओं को शुरू किया था. विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजनाओं की समीक्षा हो रही है. गांव-ढाणी में बैठे हर व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है. 

2047 तक मोदी जी देश को बनाना चाहते है विकसित राष्ट्रः
उन्होंने आगे कहा कि जोधपुर से पुराना जुड़ाव रहा है, अतिथि सत्कार के लिए जोधपुर प्रसिद्ध है. राजस्थान का गौरव बढ़ाने का काम किया है. देश आज प्रगति के कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. हमारा देश दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बना है. 2047 तक मोदी जी देश को विकसित राष्ट्र बनाना चाहते है. देश की हर निकाय और पंचायत में यह शिविर लगाए जा रहे है. अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को लाभांवित करने का प्रयास किया जा रहा है. शिविरों में लाभान्वित करने में हम देश में पहले स्थान पर है. 

युवाओं और किसानों के साथ हुआ धोखाः
इसके बाद उन्होंने राम मंदिर पर कहा कि बरसों की हमारे पूर्वजों की तपस्या और संघर्ष पूरा हुआ. अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बना, पूरी दुनिया राममयी हो गई. आंदोलन में बलिदान हुए सभी को नमन करता हूं. मोदी जी ने देश की जनता के सामने जो विषय रखा उसे पूरा करने का काम किया है. सभी से निवेदन करता हूं आप भी भारतीय नागरिक होने का फर्ज निभाएं. योजनाओं के पात्र लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने का प्रयास करे. 

पिछली सरकार ने किसान और युवाओं के साथ किया धोखाः
पिछली सरकार ने किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं लेने दिया. हम उन किसानों को सम्मान निधि पहुंचने का काम कर रहे है. पिछली सरकार ने किसान, युवा, मजदूर, विद्यार्थियों से साथ धोखा किया. अंतिम समय में गारंटी देने का काम किया, यदि देना था तो 4 या 5 साल पहले देना था. 

वहीं केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि 2027 तक देश विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनी है. इस प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए हम है संकल्पबद्ध हैं. पिछले तीन साल में अर्थ व्यवस्था तेजी से बढ़ी है. वोकल फॉर लोकल,लघु उद्योग को बढ़ावा देने के कारण यह बदलाव हुआ है.

कोविड़ के बावजूद भी वित्तीय प्रबंधन हुआ बेहतरः
मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव हुआ है. आर्थिक प्रबंधन और नीतियों के साथ आप सभी उद्यमी भी इसके मुख्य सूत्रधार है. कोविड की परिस्थिति के बावजूद वित्तीय प्रबंधन बेहतर हुआ है.