अलवर: सदर थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया की परिवादी धाकड़ निवासी मुंशी का बास झारखेडा ने रिपोर्ट पेश कर कहा कि मेरा भाई रहीस टेपू लेकर गाजुका से घर जा रहा था.
काला नट बास वाला जो अपना टेपु से नट बास जा रहा था:
नट बास के पास तीन लड़के मोटरसाइकिल से आए और उससे टेलको जाने का रास्ता पूछा, जैसे वह रास्ता बताने लगा तो उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट कर उसको नीचे गिरा दिया, जिससे उसके चोट आई और फिर वो तीनो लड़के वहां से मोटरसाईकिल से भागे ओर करीब 200 मीटर आगे गाजुका पर साहिल पुत्र काला नट बास वाला जो अपना टेपु से नट बास जा रहा था.
हमने गाजुका स्टैण्ड पर घेरने का प्रयास किया:
उसके दाहिने हाथ की हथेली में चाकू मारकर उसका मोबाइल छीन लिया फिर इलियास ने मुझे बताया की तीन लड़के मोबाइल छीन कर मोटरसाइकिल से अलवर की तरफ भागे है, तो हमने गाजुका स्टैण्ड पर घेरने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी. इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया. प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नाकाबंदी शुरू की गई. घटनास्थल पर पहुंचे अपराधियों के बारे में जानकारी कर एक व्यक्ति पैदल-पैदल जो खेतों की तरफ भाग गया था उसकी तलाशी शुरू की गई.
पुलिस को बावर्दी देखकर भागने लगे जिसका पीछा गया:
तलाशी के दौरान गाजूका पुलिया के पास खेतो में एक व्यक्ति छुपा हुआ मिला जिससे पूछताछ की गई तो अपना नाम मलकीत सिंह निवासी बख्तल की चौकी का होना बताया व और उसने अपने साथियों द्वारा मोबाईल लूट के घटना कारित करना स्वीकार किया व अन्य साथियों की तलाश की गई तो कटोरी वाला सर्विस स्टेशन के पीछे दो लड़के मलकीत सिंह के द्वारा बताये हुलिए के दिखाई दिए जो पुलिस को बावर्दी देखकर भागने लगे जिसका पीछा गया.
दोनो ही व्यक्ति बाइक से फिसल कर गिरे जिनको घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पूछा अपना नाम संजय निवासी घेघोली व दुसरे ने अपना नाम चिन्टु निवासी घेघोली का होना बताया. उन व्यक्तियों के पास से मोटरसाइकिल मिली जिसको वारदात काम मे लिया गया उसको जप्त कर उक्त तीनो अभियुक्तो को बापर्दा गिरफ्तार किया गया. उक्त अभियुक्तों से मोबाइल छीनने के बारे में पूछताछ जारी है.