सलूम्बरः सलूम्बर के झल्लारा थाना क्षेत्र से दुःखद खबर सामने आई है. बिना मुंडेर के कुएं में डूबने से 3 मासूमों की मौत हो गई. 2 बालिकाएं व एक बालक कुएं में डूब गया. 11 वर्षीय लोकेश,13 वर्षीय माया मीणा और 10 वर्षीय खुशबू की मौत हो गई.
थाना क्षेत्र के धोलाकाकर गटेड में हादसा हुआ. झल्लारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. सम्भवतः एक दूसरे को बचाने के फेर में मासूम डूबे.