अलवर: अलवर में मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतर गए, घटना रात ढाई बजे की है. जब खाली मालगाड़ी को अलवर स्टेशन पर लाकर रेवाड़ी भेजा जा रहा था तो अलवर स्टेशन पर आने से पहले ही तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे प्रशासन की ओर से मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने की मशक्कत की जा रही है और मौके पर क्रेन और जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं.
अलवर में देर रात मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
— First India News (@1stIndiaNews) July 21, 2024
रात करीब ढाई बजे पटरी से उतरे तीन डिब्बे, मौके पर अधिकारी कर रहे काम, ADRM मनीष गोयल की देखरेख में हो रहा काम, मथुरा लाइन हुई थी बाधित, मनीष गोयल बोले-'कोई ट्रेन प्रभावित नहीं'#Alwar #RajasthanWithFirstIndia @AlwarPolice
रेलवे के अधिकारी मौके पर हैं, घटना सैनिक भर्ती कार्यालय के सामने बाबू शोभाराम कॉलेज पुलिया के पास की है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के जयपुर एडीआरएम मनीष गोयल ने बताया कि रात को 2:30 बजे एक मालगाड़ी अलवर आते समय तिजारा पुलिया पर उसके तीन डब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए थे.
जिसकी सूचना पर रेलवे प्रशासन मौके पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया इस वजह से थोड़ी देर के लिए ट्रेन बाधित हुई थी लेकिन उनका रूट क्लियर करवा दिया गया है और इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई. फिलहाल रेलवे प्रशासन रिस्टेरेशन का काम कर रहा है.