राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत, 428 नए मामले

जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 428 नए मामले सामने आए.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को इस घातक संक्रमण से राजधानी जयपुर में तीन मरीजों की मौत हो गई और राज्य में कोविड-19 के 428 नए मामले सामने आए.

विभाग के मुताबिक, 428 नए मामलों में से जयपुर में 82, नागौर में 52, भरतपुर में 50, अलवर-चित्तौड़गढ़ में 39-39 और सीकर में 26 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में वर्तमान में 3,549 उपचाराधीन मामले हैं.