जयपुरः बाघ टी 2303 ने ट्रेकर पर हमला किया है. सरिस्का के बाघ टी 2303 ने ट्रेकर पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में ट्रेकर बुरी तरह से घायल हो गया है. इसके बाद भी बाघ फिलहाल वन विभाग की टीम की पहुंच से बाहर है.
#Jaipur: बाघ टी 2303 के हमले में ट्रेकर घायल
— First India News (@1stIndiaNews) January 21, 2024
सरिस्का के बाघ टी 2303 ने किया ट्रेकर पर हमला, हरियाणा के नंदरामपुर क्षेत्र के घड़साना गांव में ट्रेकर हीरालाल पर किया हमला...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @RajGovOfficial @ntca_india @Shikhar_IAS @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/0IfoDIyraM
हरियाणा के नंदरामपुर क्षेत्र के घड़साना गांव में ट्रेकर हीरालाल पर किया गया. बाघ के हमले में ट्रेकर बुरी तरह से घायल हो गया है. वन विभाग की टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए पड़ाव डाल रखा है. लेकिन 3 लोगों पर हमला करने के बाद भी बाघ को ट्रेंकुलाइज नहीं किया जा सका है.