नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन रानी व पांच शावक कराल में शिफ्ट, पहली बार देखा खुला आसमान

जयपुर : राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में सोमवार को एक विशेष क्षण सामने आया जब बाघिन रानी और उसके पांच नन्हें शावकों को कराल में शिफ्ट किया गया. ये वही बाघिन है जिसे उड़ीसा से लाया गया था और जिसने 27 अप्रैल को एक सफेद शावक सहित कुल पांच शावकों को जन्म दिया था. 

लगभग दो महीने और तीन दिन की अवस्था में इन शावकों ने पहली बार खुले आसमान की नीली छांव को महसूस किया और मिट्टी की सोंधी खुशबू को छूते हुए धरती पर अपने नन्हे पांव रखे. शावकों में एक सफेद बाघ शावक तथा दो नर व दो मादा गोल्डन कलर के शावक शामिल हैं. 

इनकी मां रानी पहले भी दो शावक- भीम (सफेद) और स्कन्धी (गोल्डन) को जन्म दे चुकी है, जो आज नाहरगढ़ पार्क के सबसे बड़े आकर्षण बन चुके हैं. अब ये पांच शावक भी भविष्य में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे. करीब 6 महीने की उम्र होने पर इन्हें आम दर्शकों के लिए एंक्लोजर में प्रदर्शित किया जाएगा. भविष्य में यदि संख्या अधिक हुई तो इन्हें अन्य बायोलॉजिकल पार्क्स में भेजा जा सकता है.