नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में भारत के लिए तिलक वर्मा ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है. खिलाड़ी ने सीरीज के एक मैच में नाबाद 72 रन बनाए. इसके साथ ही खिलाड़ी ने बड़ा कारनामा कर दिया है. तिलक वर्मा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए है. वहीं जायसवाल को रैंकिंग में नुकसान हुआ है.
इंग्लैंड के खिलाफ तिलक ने कोलकाता टी20 मैच में नाबाद 72 रन बनाए थे. पारी में 55 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 5 छक्के लगाए थे. और 72 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके बाद खिलाडी ने आईसीसी टी-20 बैटिंग रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है. वहीं जायसवाल को एक पोजिशन का नुकसान हुआ है और वो नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ फिलिप साल्ट एक पायदान नीचे खिसक गए हैं. वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव अपनी जगह पर बरकरार है और 4 स्थान पर बने हुए है. बता दें कि तिलक वर्मा ने ये उल्टफेर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दमदार पारी से किया. खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा परफॉर्म किया है. तिलक ने तीन मैचों में 109 रन बनाए हैं.