Tirupati Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़, हादसे में 6 लोगों की मौत

Tirupati Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़, हादसे में 6 लोगों की मौत

हैदराबादः आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़ मच गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब 40 लोग घायल हुए है. भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टोकन वितरण के दौरान ये  हादसा हुआ. जहां हजारों श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए कतार में खड़े थे. इसी दौरान अचानक से भगदड़ मच गई.


 
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मंदिर समिति के चेयरमैन से बात की है. सीएम आज सुबह 10 बजे घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मची भगदड़ से दुखी हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आंध्र सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.