भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला आज, आर पार की जंग में जीत की होगी चुनौती, जानें संभावित प्लेंइग इलेवन

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला आज, आर पार की जंग में जीत की होगी चुनौती, जानें संभावित प्लेंइग इलेवन

नई दिल्लीः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच  खेला जाना है. मुकाबला बेनोनी में खेला जाएगा. दोनों दिग्गज टीमों के बीच आर पार की जंग देखने को मिलने वाली है. जहां एक ओर भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजर रण पर सवार है वहीं इस मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया इतिहास में टूर्नामेंट विजयी का छक्का लगाना चाहती है. तो वहीं दूसरी ओर कंगारू टीम भी अपने प्रदर्शन से टूर्नामेंट में धार देने का काम कर रही है, 

इससे पहले उदय सहरान की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी. इस तरह दोनों टीमें फाइनल में पहुंची है. अब तक भारतीय टीम रिकॉर्ड 5 बार अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अपने नाम कर चुकी है. इस तरह टीम इंडिया की नजर रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप जीतने पर होगी.

उदय सहारन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रोमांचक सेमीफाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बांग्लादेश के अलावा आयरलैंड, अमेरिका, न्यूजीलैंड, नेपाल और साउथ अफ्रीका को हरा चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया. 

ऐसे में कहा जा सकता है इस मुकाबले में जीत के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है, क्योंकि अभी तक शानदार प्रदर्शन के बीच से आ रही दोनों टीमें इस मुकाबले में किसी भी सूरत में हार का मुंह नहीं देखना चाहती है. 

भारत: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव, सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिंबानी, नमन तिवारी.

ऑस्ट्रेलिया: ह्यू वेबगेन (कप्तान), लाचलान ऐटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, टॉम कैंपबेल, हैरी डिक्सन, रेयान हिक्स, सैम कोनस्टास, राफेल मैकमिलन, ऐडन ओकोनोर, हरजस सिंह, टॉम स्ट्रेकर, कैलम विडलर और ओली पीक.