मुंबई : तारक मेहता जैसे चर्चित शो में नजर आ चुके हिंदी और मराठी एक्टर सुनील होल्कर ने 40 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्हें लीवर सोरायसिस की बीमारी थी जिसके चलते उन्होंने दम तोड़ दिया.
सुनील होलकर को तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मिस्टर योगी मोरिया, मैडम सर जैसे शोज में काम करते हुए देखा गया. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है इसके अलावा लगभग 12 साल उन्होंने थिएटर को भी दिए.
सुनील को अपनी मौत का एहसास पहले से ही हो गया था और उन्होंने व्हाट्सएप के जरिए सभी लोगों को मैसेज भेज कर धन्यवाद कहा था क्योंकि वह सभी को अच्छे से अलविदा कहना चाहते थे. उन्होंने अपनी गलतियों के लिए सभी से माफी भी मांगी है. अपने पीछे वह माता-पिता पत्नी और बच्चों को छोड़कर गए हैं.