राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को करना पड़ेगा थोड़ा और इंतजार, दो दिन नहीं होंगे एडमिशन

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को करना पड़ेगा थोड़ा और इंतजार, दो दिन नहीं होंगे एडमिशन

जयपुरः 12 कक्षा बोर्ड का रिजल्ट कुछ दिन पहले ही जारी हो चुका है. तीनों वर्गो का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इसके बाद अब बच्चों में दौड़ यूनिवर्सिटी में एडमिशनल लेने की लग गई है. इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी में दो दिन एडमिशन नहीं होंगे. 

एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. आज से शुरू होने वाली प्रक्रिया फिलहाल अगले 48 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है. इसके तहत UG कोर्सेज में 7000 से ज्यादा सीटों के लिए प्रक्रिया शुरू होनी थी. लेकिन वेबसाइट नहीं चलने के कारण अब 3 से 12 जून तक प्रक्रिया चलेगी. 

इसके बाद 13 और 14 जून दो दिन फॉर्म करेक्शन का मौका दिया जाएगा. इसके बाद फाइनल कट ऑफ लिस्ट  जारी होगी. इसके आधार पर बीए, बीकॉम, बीएससी पास कोर्स, ऑनर्स कोर्स के साथ सर्टिफिकेट कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा,