मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट आज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी पेश, नौकरीपेशा लोगों के लिए हो सकते है बड़े ऐलान

मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट आज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी पेश, नौकरीपेशा लोगों के लिए हो सकते है बड़े ऐलान

नई दिल्लीः मोदी सरकार 3.0 का आज पहला बजट आएगा. वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. सुबह 11 बजे पेश करेंगी. जिसपर देशभर के लोगों की निगाहें टिकी हुई है. युवा से लेकर किसान वर्ग तक के लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीदें है. बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़े एलान हो सकते है. 

वित्त मंत्री सुबह 9 बजे अपने आवास से निकलेंगी. 9.15 बजे राज्य मंत्रियों के साथ वित्त मंत्री का फोटो सेशन होगा. 9.30 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी. सुबह 10 बजे संसद भवन पहुंचेंगी. सुबह 10:15 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. आम बजट को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलेगी. 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी. 

आम आदमी को आकर्षक घोषणाओं की उम्मीद है. नौकरियों को लेकर वित्त मंत्री बड़ा एलान कर सकती है. नए टैक्स रिजीम में बदलाव कर सकती है. बजट सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (ASME) को बढ़ावा देने वाला हो सकता है. 

पूर्ण बजट में पहले से बेहतर अनुमान दिए जाने की उम्मीद है. इस बजट में सरकार के बीते के प्रदर्शन की झलक दिखाई देगी. मध्यम वर्ग को बहुप्रतीक्षित कर राहत प्रदान करने की उम्मीद है. खास बात ये होगी कि तीन बार की तरह इस बार भी बजट पेपरलेस पेश किया जाएगा.