नई दिल्लीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में इस मौके पर राजघाट पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जहां देश के पीएम मोदी ने बापू को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राजघाट पर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजघाट पर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि आज देशभर में महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनाई जा रही है. और उनको याद किया जा रहा है.
मोदी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा.