स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न लता मंगेशकर की जयंती आज, 1929 को इंदौर में हुआ था जन्म, 36 भाषाओं में दी अपनी आवाज

स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न लता मंगेशकर की जयंती आज, 1929 को इंदौर में हुआ था जन्म, 36 भाषाओं में दी अपनी आवाज

मुंबईः स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न लता मंगेशकर की आज जयंती मनाई जा रही है. 28 सितंबर, 1929 को इंदौर में लता दीदी का जन्म हुआ था. लता दीदी  भारत की सबसे सम्मानित गायिका थी. जो कि सुर-साधिका, सरस्वती की वरद् पुत्री, कोकिल कंठी के नाम से जानी जाती थी. 
 
लता मंगेशकर ने सैकड़ों कालजयी गानों को अपनी आवाज दी. 36 भाषाओं में 50 हजार गानों को अपनी आवाज दी. लता ने जब भी कोई गाना गाया अपनी आवाज से हर किसी को मंत्रमुग्ध किया. लता की आवाज में न जाने कैसी कशिश थी, जो सुनने वाला सुनता रह जाता था. 

आज 95वीं जयंती पर पूरा देश लता मंगेशकर को याद कर रहा है. संगीत प्रेमियों को लता दीदी की कर्णप्रिय आवाज सदैव सुकून देती रहेगी. क्योंकि उनके बहुत से गाने है. जो आज भी लोगों को लता दीदी की याद दिलाते है.