जयपुरः अगर आपने भी अभी तक अपने वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. 2019 से पूर्व के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का आज आखिरी दिन है. आखिरी दिन होने के कारण लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कार डीलर्स के यहां लोगों की भीड़ उमड़ी है. जहां लोगों को 2 से 3 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है.
कल से प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने पर चालान होगा. जिन आवेदकों के पास HSRP बुकिंग की रसीद है. उन आवेदकों का चालान नहीं किया जाएगा.
खास बात ये है कि अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों पर HSRP लगवाने की आखिरी तारीख बढ़ने की उम्मीद बहुत कम है. क्योंकि परिवहन मुख्यालय ने अभी तक डिप्टी CM को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा है. पिछली बार परिवहन मुख्यालय ने 2 महीने की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन डिप्टी CM ने सिर्फ 10 दिन के लिए तारीख बढ़ाई थी. अब मुख्यालय ने डिप्टी CM को अवधि फिर से बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं भेजा है.
#Jaipur: 2019 से पूर्व के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का आज आखिरी दिन
— First India News (@1stIndiaNews) August 10, 2024
कल से प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने पर होगा चालान, जिन आवेदकों के पास है HSRP बुकिंग की रसीद.....#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @parmarshivendra pic.twitter.com/ixzGYvwSf8