नई दिल्ली: G-20 सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है. राजघाट पर G-20 नेताओं का पहुंचना जारी है. राजघाट पर G-20 नेताओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वागत किया. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना राजघाट पहुंची. प्रधानमंत्री मोदी ने शेख हसीना का स्वागत किया. मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल- सिसी राजघाट पहुंचे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ राजघाट पहुंचे. नीदरलैंड्स के पीएम मार्क रट्ट राजघाट पहुंचे. WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस राजघाट पहुंचे. वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा राजघाट पहुंचे. स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो राजघाट पहुंची. कनाडा के पीएम ट्रूडो राजघाट पहुंचे.
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने G20 नेता राजघाट पहुंचे. पीएम मोदी ने मेहमानों को स्वागत किया. स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी,बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ,ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल,दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ राजघाट पहुंचे.
G-20 के नेता राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आपको बता दें कि G-20 सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है. G-20 सम्मेलन में आज 'वन फ्यूचर' पर चर्चा होगी. सम्मेलन की समाप्ति के बाद ब्राजील को अध्यक्षता सौंपी जाएगी.प्रधानमंत्री मोदी आज 9 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. कनाडा के पीएम ट्रूडो के साथ पीएम मोदी बैठक करेंगे. पीएम मोदी ब्राजील,तुर्की,UAE के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ भी बैठक होगी.