नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय रूस दौरे का आज दूसरा दिन है. आज मॉस्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे. भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे.
दोनों देशों के बीच वर्ष 2000 में वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत हुई थी. रूस-यूक्रेन जंग के बाद पुतिन से पीएम मोदी की दूसरी मुलाकात है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 2019 में रूस दौरे पर गए थे.
कल मॉस्को पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. रूसी सेना ने पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाई. राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डिनर भी रखा.
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई. आज मोदी मॉस्को में भारतीय प्रवासियों के एक दल को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय रूस दौरे का आज दूसरा दिन
— First India News (@1stIndiaNews) July 9, 2024
आज मॉस्को में 22वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में लेंगे भाग, भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की करेंगे सह-अध्यक्षता...#Moscow #FirstIndiaNews #NarendraModi @narendramodi pic.twitter.com/DCUGeSQRch