जयपुर: RAS-2023 की मुख्य परीक्षा का आज दूसरा दिन है. शनिवार को जयपुर सहित 5 जिलों में परीक्षा आयोजित हुई. दो पारियों में जनरल स्टडिज फर्स्ट और सैकेंड पेपर हुआ, जयपुर मे पहली पारी में 85.75% उपस्थिति रही.
#Jaipur: RAS-2023 की मुख्य परीक्षा का आज दूसरा दिन
— First India News (@1stIndiaNews) July 21, 2024
कल जयपुर सहित 5 जिलों में आयोजित हुई परीक्षा, दो पारियों में हुआ जनरल स्टडिज फर्स्ट और सैकेंड पेपर, जयपुर मे पहली पारी में...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @DineshKasana15 pic.twitter.com/0IKlisRzW7
दूसरी पारी में उपस्थिति 84.99 फीसदी रही. 972 पदों के लिए RAS मुख्य परीक्षा आयोजित हो रही. आज भी दो पारियों में GS थर्ड और हिंदी-अंग्रेजी का पेपर होगा. सुबह 9 से 12 और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे दो पारियों में परीक्षा होगी. कुल पंजीकृत 19355 में से लगभग 85% उपस्थिति रही.