नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज 11 वां मैच खेला जाना है. मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीम बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. जिसमें न्यूजीलैंड टीम में केन विलियमसन और टीम साउदी की वापसी तय है तो वहीं जीत को तलाश रही शाकिब की टोली कोई चूक नहीं करना चाहती है. यही कारण है कि दोनों टीमों में आज के बड़े बदलाव कई हद तक संभव नजर आ रहे है.
मुकाबला दोनों टीमों के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारतीय समयनुसार 2ः00 बजे से खेला जाना है. ऐसे में पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां लाल और काली मिट्टी से बनी हुई दो अलग अलग पिच है लाल मिट्टी में तेंज गेंदबाज को अधिक मदद देखने को मिलती है. जबकि काली मिट्टी की पिच लाल की तुलना में कई गुना धीमी रहती है जहां स्पिनर की गेंद टर्न करती है. हालांकि देखने वाली बात है ये होगी कि मुकाबले किसी पिच पर कराया जाता है.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवनः
केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, मिच सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट/ टिम साउथी.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवनः
शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीम हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम.