शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे रहा आज का सत्र, विदेशी निवेशकों के तेज बिकवाली के चलते गिरावट

शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे रहा आज का सत्र, विदेशी निवेशकों के तेज बिकवाली के चलते गिरावट

नई दिल्लीः शेयर बाजार के लिए आज का सत्र ब्लैक मंडे रहा है. विदेशी निवेशकों के तेज बिकवाली के चलते गिरावट देखने को मिली. लगातार छठे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेज बिकवाली के साथ बंद हुआ. जिसमें बैंकिंग, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा मार पड़ी. 

आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स औंधे गिरे. सेंसेक्स 638.45 अंक गिरकर 81,050 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 218.85 फिसलकर 24,795.75 अंक पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 8.69 लाख करोड़ रुपये की सेंध लगी. 

इसके अलावा मीडिया, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स गिरकर बंद हुए. हालांकि आईटी सेक्टर के शेयरों में थोड़ी हरियाली नजर आई है. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.46 फीसदी, इंफोसिस 0.80 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.74 तेजी के साथ बंद हुए. तो वहीं एनटीपीसी 3.50 फीसदी, पावर ग्रिड 2.92 फीसदी,  एसबीआई 2.96 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए. इसी प्रकार आज बढ़त और गिरावट देखने को मिली.