जयपुरः ज्योतिष, भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्लेषक डा. अनीष व्यास के अनुसार 9 सितंबर 2024, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. मेष, वृषभ और मिथुन समेत 12 राशि वालों के लिए आज क्या खुशखबरी है? जानिए आज का राशिफल
मेष राशि
आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. बिजनेस के सिलसिले मे आप नए लोगों से मिलेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज आपके सीनियर नेता आपके कार्यो की तारीफ करेंगे. आज आपके बच्चे आपको कोई गुड न्यूज दे सकते हैं, जिससे आप उनपर गर्व महसूस करेंगे. लवमेट्स आज सरप्राइज देंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा. आज घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. पूरा दिन मौज-मस्ती भरा रहेगा.
वृष राशि
आज का दिन खुशियों भरा रहेगा. बिजनेस में बड़ी डील फाइनल होने के कारण आज घर पर पार्टी करेंगे. घरेलू कार्यों परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा. रचनात्मक कार्यों में आज आपका मन लगा रहेगा. ऑफिस में आपके काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं. आपके जूनियर आपसे काम सीखना पसंद करेंगे. लवमेट्स के रिश्ते में चल रही अनबन आज समाप्त होगी. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है. पहले किये गए किसी सामाजिक कार्य के लिए आपको सम्मानित किया जायेगा. जॉब की तलाश कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है. परिवार वालों के साथ घर पर मूवी देखने का प्लान बन सकता है. आज आप कोई नया व्यापार शुरू करने का मन बनाएंगे, जिससे आपको भविष्य में अच्छा फायदा होगा. आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपके मन में नए-नए विचार आएंगे. आज आप किसी नए व्यापार की योजना भी बनाएंगे. पारिवारिक कार्यो को पूरा करने में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. दोस्तों के साथ बनाया हुआ लॉग ट्रीप का प्लान आज कैंसिल हो सकता है. संगीत और कला में रुझान रखने वाले लोगों को आज किसी अच्छे प्लेटफॉर्म पर काम करने का ऑफर आएगा. दुकानदारों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है, रोज की अपेक्षा आज ज्यादा मुनाफा होगा. प्राइवेट ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों का प्रमोशन होगा.
सिंह राशि
आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. आज आपका आत्मविश्वास कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा. आज दांपत्य जीवन खुशनुमा बना रहेगा. राजीनीति में सक्रिय लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. लेखन कार्य कर रहे लोगों के किसी लेख की तारीफ होगी. आज आपके व्यापार में दो गुना वृद्धि होगी. आज ऑफिस में अपने कार्य पर ध्यान देने की जरूरत है, नहीं तो आपकी बैक-बायटिंग हो सकती है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला साबित होगा.
कन्या राशि
आज आपकी ऊर्जा का स्तर अच्छा रहेगा. बढ़ी हुए ऊर्जा के साथ आप कोई काम करेंगे तो समय रहते पूरा हो जाएगा. फर्नीचर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए आज का दिन शुभ है. जीवनसाथी के जीवन में बदलाव आने से खुशी का माहौल बनेगा. घर में चल रही विवाह संबंधी समस्या जल्द ही सॉल्व हो जाएगी. आज बिजनेस में साझेदारी सोच-समझ कर ही करें साथ ही नई योजनाओं को लागू करने से लाभ होगा. आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी.
तुला राशि
आज पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा. इस राशि के ऑर्किटेक के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. किसी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, किसी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आएगा. अगर कोई नयी गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं तो आज ले लीजिए. आज आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी. परिवार में आज सुखद वातावरण का माहौल रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा. आज आप अपने स्वभाव में परिवर्तन लाएंगे, इससे परिवारवाले प्रसन्न होंगे. आज इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का प्लान बना सकते हैं. आज आप घर पर किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं. आज के दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा. कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपका दिन अच्छा रहेगा. अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
धनु राशि
आज का दिन बिजनेस के लिए फायदेमंद होगा. लवमेट्स के लिए आज का दिन अनुकूल है. दांपत्य रिश्ता आज मधुरता से भरपूर रहेगा. आज आप किसी दोस्तों के साथ कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान बना सकते हैं. लक्ष्मी के रुप में नए मेहमान के आने की खुशी में घर में पार्टी करेंगे. ग्राफिक डिजाइनर्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, किसी क्लाइंट से अच्छा लाभ होगा. आज आप परिवार के साथ अलग-अलग पकवानों का आनंद लेंगे.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है. अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो आज ट्रांसफर किसी ऐसे स्थान पर होगा, जहां से अप-एंड डाउन करने में आपको आसानी होगी. जीवनसाथी से निजी समस्याओं को शेयर करने से मन का बोझ हल्का होगा. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, पढाई में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी. नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी अवश्य मिलेगी. लवमेट्स के लिए आज का दिन बढ़िया है. सड़क पर चलते समय सतर्क रहें.
कुंभ राशि
आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा. आज घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके अधिक पैसे खर्च हो सकते हैं. आज आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. इस राशि के लोगों को आज कानूनी मामलों से बचने की जरूरत है. ऑफिस में सहकर्मियों की मदद से काम जल्द खत्म होगा. शाम को जीवनसाथी के सहयोग से आप कोई घर का काम पूरा करने में सफल होंगे. आज किसी अनुभवी की राय आपके लिए कारगर साबित होगी. लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहेगा.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम है. आज आपको व्यापार में अचानक धनलाभ का अवसर प्राप्त होगा. लवमेट्स से आज कोई अच्छी ड्रेस उपहार स्वरूप मिलेगी. आज आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा. आपके मन में व्यापार को लेकर नए-नए विचार आएंगे. आज सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे. आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी, जिनसे आप बचपन की यादें शेयर करेंगे.