Mission Impossible 7: टॉम क्रूज ने उड़ाये ट्रेन के परखच्चे, फैंस देख हुए एक्साइटेड

Mission Impossible 7: टॉम क्रूज ने उड़ाये ट्रेन के परखच्चे, फैंस देख हुए एक्साइटेड

मुंबईः इस साल 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 को लेकर फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीच फिल्म का एक बीटीएस सामने आया हैं. जिसने टॉम क्रूज की धड़कने बड़ा के रख दी हैं. 

सामने आया बीटीएस फुल आफ फुल एडवेंचर लैंड का भरपूर डोज हैं. टॉम क्रूज ने इस फिल्म का बीटीएस वीडियो ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर किया है. इस फिल्म को करोड़ों की लागत से बनाया गया है. शेयर किये हुए बिहांइड सीन में देखा जा सकता हैं. कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन के लिए एक असल ट्रेन के परखच्चे उड़ा दिए गए. 

 

खास बात ये हैं कि ये ट्रेन स्पेशली सीन में उड़ा देने के लिए ही बनाई गई थी. और इतना ही नहीं ट्रेन के आउटर डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक किसी शानदार होटल जैसा बनाया गया. जिस पर टॉम क्रूज और विलेन का जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माया गया हैं. सीन ट्रेन की छत पर शूट किया गया हैं.