BAN vs AFG: एशिया कप में कल बांग्लादेश और अफगानिस्तान होगी आमने-सामने, इस टीम का पलड़ा रहेगा भारी

नई दिल्लीः एशिया कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट की चौथा मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच महा टक्कर देखने को मिलने वाली है, जहां एक ओर बांग्लादेश-श्रीलंका के खिलाफ हार के साथ आ रही है तो वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान अपने सफर की शुरुआत करेगी. 

टूर्नामेंट में अपनी जगह को लेकर लड़ती बाग्लादेश के सामने अफगानिस्तान एक बड़ी चुनौती होगी. पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम में आत्मविश्नास की कमी देखने को मिलेगी. जिसका सबसे बड़ा प्रभाव और दबाव टीम के कप्तान शाकिब अल हसन पर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही टीम में बदलाव भी देखने को मिल सकते है. जबकि अपने सफर का आगाज कर रही अफगान टीम शाहिदी की कमान में भरपूर जोश के साथ दमखम दिखाने की कोशिश करेगी. 

डिफेंडिग चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश को हार का सामना कर पड़ा था. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 165 रन का टारगेट सेट किया था. जिसका पीछा करने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने महज 39 ओवर में सफल चेज कर 5 विकेट से जीत हासिल की थी. 

बांग्लादेश टीमः
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजिद तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम.

अफगानिस्तान टीमः
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, सुलेमान सफ़ी, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी