उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण हादसा, झोपड़ी पर पलटा बालू से भरा ट्रक; एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हरदोई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां भीषण हादसा हुआ है. हरदोई जिले में एक बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया. जिससे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई है.

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद जेसीबी की मदद से ट्रक सीधा किया गया और बालू हटवाई गई. इस हादसे में अवधेश उर्फ बल्ला (45), सुधा उर्फ मुंडी (42),  सुनैना (11) , लल्ला (5) , बुद्धू (4), हीरो (22) करन (25) कोमल उर्फ बिहारी (5) की मौत हो हो गई. तो वहीं पुलिस ने पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में ले लिया है.